बैतूल : कल से लगेगा कोरोना का टीका, 24 सेंटर बनाये गए, पहले दिन तीन सेंटर पर होगा टीकाकरण

बैतूल, वाजिद खान| देशव्यापी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) के वैक्सीनेशन की बैतूल (Betul) में कल औपचारिक शुरुआत की जाएगी। यहां तैयारी तो 24 केंद्रों पर वैक्सिनेशन करने की थी लेकिन एन मौक़े पर राज्य स्थित केंद्र ने बैतूल में सिर्फ तीन केंद्रों पर टीकाकरण की मंजूरी दी है। राज्य स्तरीय सेंटर ने इसी तरह वैक्सिनेशन की संख्या को भी कम कर दिया है। जानकारी मिली है कि जिले में पहली बार मे लगभग 15 सौ लोगों के नाम तय किये गए थे। लेकिन इसे बाद में घटाकर 12 सौ कर दिया गया। लगातार राज्य स्तरीय कंट्रोल में हो रही वीसी से मैदानी अमला भी भृमित है कि आखिर उन्हें क्या करना है और क्या नही। इसीलिए अधिकारी साफ तौर पर कुछ नही कह पा रहे है। अभी भी तैयारी 24 केंद्रों पर टीकाकरण की है। लेकिन फिलहाल 3 केंद्रों पर ही कल टीके लगेंगे। इससे काम मे और अधिक गुणवत्ता आएगी। कोशिश यह की जा रही है कि पहले बड़े और फिर छोटे केंद्रों पर टीकाकरण हो।

तीन केंद्रों पर कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए स्वास्थ्य वर्करों का चयन कर लिया गया है। कलेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि वैक्सीन के टीके  लगाए जाने के लिए कल औपचारिक शुरुआत 16 जनवरी से शुरू की जा रही हैं। प्रथम चरण में जिला चिकित्सालय बैतूल, सीएचसी आमला, और सीएचसी भैसदेही में इसकी शुरुआत की जाएगी। इन सभी स्थानों पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है । उन्हें आज मोबाइल पर एसएमएस भेज दिए जाएंगे ।उन्होंने बताया कि इस सप्ताह जिले में 12 सौ लोगों को टीके लगाए जाएंगे। यह सभी टीके स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगाए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य वर्कर चयनित कर लिए गए हैं । कल के बाद वैक्सीन का टीका 18 जनवरी फिर 20 और 21 जनवरी को लगाए जाएंगे । सप्ताह में 4 दिन लगाए जाने वाले टीकों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बैतूल में इसकी औपचारिक लॉन्चिंग कल सुबह जिला चिकित्सालय बैतूल में की जाएगी ।जिसमें पहला टीका सफाई कर्मी को लगाया जाएगा।  टीकाकरण लेकर कोई भी भ्रांति ना रहे इसी के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News