बैतूल: नुक्कड़ नाटक से दी स्वच्छता की सीख, मदिरा छोड़ने और रक्तदान का भी दिया सन्देश

बैतूल, वाजिद खान| जिला चिकित्सालय (District Hospital) में एक एनजीओ के युवा कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नव वर्ष पर स्वच्छता का संदेश दिया । जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ अशोक बारंगा, आरएमओ डॉ एके पांडे रक्तकोष अधिकारी (कायाकल्प प्रभारी )डॉ अंकिता सीते की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में कलाकारों ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों और आमजनों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक (street show) का मंचन किया ।

रक्त कोष अधिकारी डॉ अंकिता सीते का कहना है कि नुक्कड़ नाटक का संदेश है अपना अस्पताल हमारा अस्पताल और इस परिसर को स्वच्छ बनाए रखें । भारत सरकार का जो स्वच्छ भारत मिशन और कायाकल्प अभियान चलाया जा रहा है उसी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए इस नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि गंदगी से कैसे बीमारी फैलती है और इसको रोकने के लिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना पड़ेगा । जिला चिकित्सालय में जो मरीज भर्ती होते उनके परिजनों को खास तौर पर संदेश दिया गया कि जिला चिकित्सालय को अपना घर समझकर साफ सुथरा रखें । डॉ अंकिता सीते ने यह भी बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को संदेश दिया गया कि मदिरापान से शरीर को नुकसान होता है इसलिए इसका त्याग करें साथ ही यह भी बताया गया है कि रक्तदान करें और रक्तदान के बहुत सारे फायदे हैं ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News