Sun, Dec 28, 2025

Betul News : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Betul News : तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

Betul Accident News : बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम चिखलार के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां कॉलेज से फॉर्म भरकर घर वापस जा रहा युवक की बाइक को तेज रफ्तार कार ने की टक्कर मार दी है जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।

यह है पूरी घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साबीर वरखड़े उम्र 20 वर्ष निवासी घोड़ावाडी कल कॉलेज फॉर्म भरने के लिए आया था और फॉर्म भर कर वापस अपने घर जा रहा था तभी ग्राम चिखलार के पास एक चार पहिया वाहन से युवक की बाइक की टक्कर हो गई जिसमें युवक को गंभीर चोट आई थी जिसे तत्काल परिचित जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया जिसका आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं मृतक युवक की मां श्यामवती ने बताया है कि घर से कॉलेज जाने का बोल कर निकला था मगर चिखलार के पास कार से मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया, मेरे बेटे के साथ रहने वाले लड़कों ने मुझे फोन करके बताया और उन्होंने उसे उठाकर अस्पताल में लाकर भर्ती किया। वहां उसकी मौत हो गई। वही जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। फिलहाल युवक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही कोतवाली पुलिस इस पूरे मामले को लेकर जाँच कर रही है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट