Betul News : फिर से भूख हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, विरोध की मेहंदी

Betul News : मध्यप्रदेश में बैतूल के मुख्यालय के कलेक्ट्रेट रोड पर क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सातवें दिन अनूठा विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी लंबित मांगों को लेकर हाथों पर संविदा शोषण के नारो की मेहंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह है पूरा मामला

अपने नित नए विरोध प्रदर्शन के लिए जाने जाने वाले एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगो के लिए प्रतिपूर्ती के लिए शनिवार को क्रमिक भूख हड़ताल के अपने 7 वे दिन हाथों पर संविदा शोषण के नारो की मेहंदी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही मीडिया द्वारा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों निरन्तर मिल रहे सकारात्मक सहयोग के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों मीडिया बंधुओ के लिए भी अपने हाथों पर मेहंदी से धन्यवाद लिखा। सोमवार डॉ सुशील सोनी,डॉ शरद जीतपुरे,डॉ प्रीति नरवरे, डॉ विनोद साहू,नीलेश धोटे, डॉ राकेश तिवारी, राजेश यादव को क्रमिक भूख हड़ताल पर रहे। निरन्तर हड़ताल से अब मैदानी स्तर से स्वास्थ्य समस्याएं सामने आने लगी है जो संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का निराकरण नही होने की स्थिति में जल्द विकराल रूप लेंगी।

Betul News : फिर से भूख हड़ताल पर बैठे संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी, विरोध की मेहंदी

वही संविदा स्वास्थ्य कर्मी प्रिया सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लगातार 7 दिन से धरने पर बैठे हुए हैं हमारी दो मुख्य मांगे हैं पहली नियमितीकरण और दूसरी मांग जो हमारे निष्कासित लोग हैं उन लोगों को वापस लिया जाए। आज हमारे द्वारा सभी लाडली बहनाओ ने कुछ नारे लिखे हैं मेहंदी से अपने हाथों पर जिससे कि शासन-प्रशासन तक हमारी जो भी मांगे है वह पहुंच सके। बैतूल के 850 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है। वही संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी के हड़ताल पर होने के कारण अभी फिलहाल में एनीमिया मुफ्त वाला कार्यक्रम चल रहा है वह प्रभावित हो रहा है डेली ओपीडी है, डेली कंसलटेंट और मरीजों को पर्याप्त दवाई नहीं मिल रही है, टीकाकरण है और फिलहाल अभी आभा आईडी बनाने का कार्यक्रम चल रहा है वह भी प्रभावित हुआ है। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लगातार हमारी हड़ताल जारी रहेगी।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News