Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के समीप सोनाघाटी स्थित होमगार्ड कार्यालय के पास विक्षिप्त हालत में एक बच्चे का शव मिला है सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव दफना दिया गया है।
यह है मामला
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना घाटी स्थित होमगार्ड कार्यालय के पास एक बच्चे का शव क्षत-विक्षत हालत में दिखाई दिया। जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी तभी मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर शव का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस द्वारा शव दफना दिया गया है।
पुलिस कर रही है जाँच
वहीं कोतवाली टीआई अजय कुमार सोनी ने बताया है कि आज सुबह 10 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि किसी बच्चे का शव विक्षिप्त हालत में सोना घाटी के पास स्थित होमगार्ड कार्यालय के पास पड़ा हुआ है जिसमें बच्चे के दोनों हाथ एक पैर और सर नहीं है सूचना के बाद तत्काल पुलिस वहां पहुँची और शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत शव को दफना दिया गया है। बच्चे की उम्र लगभग 4 से 5 माह होना बताई जा रही है वहीं बच्चा जिस अवस्था में मिला है उसे यह प्रतीत होता है कि बच्चा मिट्टी में दबा हुआ था किसी जानवर ने उस बच्चे के शव को बाहर निकाल लिया है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट