Sun, Dec 28, 2025

Betul News : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला, जाँच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Betul News : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला, जाँच में जुटी पुलिस

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जिसमें 6 लोगों ने उस पर पुरानी रंजिश को लेकर इस हमले को अंजाम दिया। युवक के शरीर पर कुल्हाड़ी के वार से कई चोटें आई है। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश धुर्वे (30) सारणी कल रात देसावड़ी में बस स्टैंड पर खड़ा हुआ था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर 5 से 6 लोगों ने मिलकर राकेश पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसमें राकेश के पैर, पीठ, हाथ मैं गंभीर चोट आई है। घटना के बाद राकेश को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। परंतु युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया है।

घायल युवक राकेश ने बताया है कि पुरानी रंजिश को लेकर मेरे साथ मारपीट की गई है। इसके पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल घायल को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। इस मामले में घोड़ाडोंगरी पुलिस ने राकेश के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट