Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बेहद दर्दनाक और दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है। जहां आवारा कुत्ते के हमले में एक डेढ़ वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। कुत्ते ने बालक को बुरी तरह नोंच डाला। जिसके बाद बालक को शाहपुर में भर्ती कराया गया था। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चे का उपचार किया जा रहा है। यह घटना जिले के ग्राम धपड़ा की है
यह है मामला
बता दें कि अंकेश पिता श्रीदास चौहान उम्र डेढ़ वर्ष निवासी ग्राम धपड़ा तहसील शाहपुर आज सुबह 7:00 से 8:00 बजे के आसपास बच्चा खेलते हुए अचानक कुत्ते के पास पहुंच गया जहां पर कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह नोच डाला जिसमें बच्चे के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
परिजनों ने दी जानकारी
वहीं परिजनों ने बताया है कि बच्चे के माता और पिता सुबह खेत चले गए थे घर पर दादा और दादी थे तभी बच्चा खेलते हुए कुत्ते के पास चले गया और या घटना घटित हो गई जिसके बाद जैसे ही परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी तो परिजन तत्काल बच्चे को शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और भर्ती करा था जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रिफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल बच्चे को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा बच्चे का उपचार किया जा रहा है जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट