Betul News : स्थापना दिवस पर ‘एक शाम बैतूल के नाम’ कार्यक्रम, कबाड़ से बनी घड़ी रही आकर्षण का केंद्र

Betul News :  मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में नगर के इतिहास में पहली बार अनोखा और उत्कृष्ट नवाचार बैतूल के स्थापना 201 साल पूरे होने पर शिवाजी ऑडिटोरियम में हुए भव्य गौरव दिवस के आयोजन में कबाड़ से जुगाड़ का शानदार उदाहरण ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने कबाड़ से बनाई गई घड़ी को प्रदर्शित कर किया गया। यह घड़ी ना सिर्फ कलाकृति या अतुलनीय उदाहरण बनी बल्कि शहरवासियों को समय भी बताएगी। गर्ग द्वारा निर्मित की गई कलाकृति की सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की है। इस घड़ी को गौरव दिवस के उपलक्ष्य में नगर पालिका को भेंट की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। इस कार्य में गर्ग की टीम का भी सहयोग रहा।

नपा को भेंट की घड़ी

बैतूल नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि शहर के चौक-चौराहों को सुंदर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नगर पालिका ब्रांड एम्बेसडर नेहा गर्ग ने बैतूल शहर का नाम रोशन किया है। उन्होंने एक और कलाकृति घड़ी के रूप में नगर पालिका को प्रदान की है। यह घड़ी कबाड़ से बनी हुई और इसमें पूरा वेस्ट मेटरियल लगाया गया है। नेहा गर्ग ने बैतूल शहर के लिए कबाड़ से एक नया मॉडल तैयार किया है। गर्ग ने मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर की थीम पर कार्य किया है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”