हाईवे जाम मामले में कॉलेज प्रबंधन की एंट्री, छात्रों को धमकाकर प्रदर्शन में लेकर गई थी एबीवीपी : मारुति नर्सिंग कॉलेज

Amit Sengar
Published on -

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एबीवीपी द्वारा पिछले दिनों मारुति नर्सिंग कालेज के छात्रों को साथ लेकर हाइवे जाम किया गया था। विधायक निलय डागा द्वारा इसकी शिकायत करने के बाद अब मारुति नर्सिंग कालेज प्रबंधन की भी एंट्री हो गई है। प्रबंधन ने एबीवीपी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रबंधन ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना प्रभारी से की है।

शिकायत में बताया गया है कि हमारी संस्था मारुति इंस्टट्यूट ऑफ नर्सिंग बैतूल पिछले 09 वर्षों से नियमानुसार संचालित है जिसकी आज तक छात्रों द्वारा कभी किसी प्रकार की कोई शिकायत नही की गई। आपको अवगत कराना आवश्यक है कि हमारी संस्था में बी.एस.सी. नर्सिंग सत्र 2021-22 में अध्ययनरत छात्र अनुराग कजोडे पिता दुलीचंद कजोड़े निवासी विकास नगर, टेलीफोन कालोनी बैतूल द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के रुस्तम सींग लोधी एवं उसके साथियों के साथ मिलकर अन्य छात्र-छात्राओं को डरा धमकाकर अपने पक्ष में लेकर दिनांक 12 अप्रैल 2023 को महाविद्यालय में बलपूर्वक घुसकर धरना प्रदर्शन किया गया। उनके द्वारा सभी शिक्षको एवं छात्रों को बलपूर्वक महाविद्यालय से बाहर निकालकर महाविद्यालय में ताला लगाया गया जिसका विरोध करने पर धमकी भरे शब्दों में यह बोलकर की महाविद्यालय हमारी अनुमति के बिना नहीं खुलेगा यह कहकर ताले की चाबियां अपने साथ ले गये।

छात्र अनुराग कजोडे द्वारा महाविद्यालय के अन्य छात्रों को महाविद्यालय के खिलाफ उकसाया गया एवं जो छात्र उसकी बात नहीं मान रहे थे, उनको प्रवेश निरस्त करने की धमकी देकर धरना प्रदर्शन हेतु मजबूर किया गया जिसकी जानकारी स्वयं छात्रों द्वारा दूरभाष के माध्यम से महाविद्यालय प्रबंधन को दी गई।

हाईवे जाम मामले में कॉलेज प्रबंधन की एंट्री, छात्रों को धमकाकर प्रदर्शन में लेकर गई थी एबीवीपी : मारुति नर्सिंग कॉलेज

छात्र अनुराग कजोडे, रुस्तम सींग लोधी एवं उनके साथियों द्वारा दिनांक 17 अप्रैल 2025 को भी महाविद्यालय परिसर में बलपूर्वक घुसकर मेन गेट एवं ऑफिस के चेनल गेट को पत्थर मारकर तोड़ने का प्रयास किया गया जिसका विरोध किये जाने पर उनके द्वारा नेशनल हाईवे 69 पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया गया।

महाविद्यालय द्वारा प्रायोगिक प्रशिक्षण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से अनुमति ले ली गई थी। जिसकी जानकारी छात्रों को दिनांक 17 अप्रैल 2023 को सुबह 11 बजे दे दी गई थी। बावजूद इसके छात्र अनुराग कजोड़े, रुस्तम सींग लोधी एवं अन्य साथियों द्वारा अनुमति को अनदेखा करते हुए चक्का जाम किया गया। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने थाना प्रभारी से कॉलेज के छात्रों और एबीवीपी छात्र नेता पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News