बैतूल, वाजिद खान। (Betul News) मध्यप्रदेश में अवैध खनन को लेकर माफियाओं के मंसूबे दिन पर दिन कामयाब होते जा रहे हैं लेकिन प्रशासन भी इनके बुलंद इरादों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। एक ऐसा ही मामला बैतूल के चोपना क्षेत्र से आ रहा है जहां पर डुल्हारा गांव में अवैध खनन को लेकर माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए विभाग ने कार्रवाई जरूर की लेकिन माफिया इतने शातिर निकले की पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह रफु-चक्कर हो गए। मौके पर पहुंची विभाग की टीम को सिवाये गड्डों के कुछ न मिला।
यह भी पढ़ें – 17 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav
बता दें कि घोड़ाडोंगरी ब्लाक के डुल्हारा में अवैध खान कोई नई बात नहीं है। राजस्व और पुलिस अमले के साथ डुल्हारा एवं आसपास के क्षेत्रों में खनन की कार्रवाई जरूर कर रहे हैं लेकिन जिस तरह खनन हो रहा है, उसे लेकर यही कहा जा रहा है कि रात के अंधेरे में टीम के जाने पर जान का खतरा बना रहता है। बस इसी कारण रात के अंधेरे में डुल्हारा और उसके आस-पास कोयला माफिया सक्रिय हो जाते हैं और प्रशासन को तगड़ा चूना लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – राजगढ़ में बोले उच्च शिक्षा मंत्री, बगैर परीक्षा के हम अंक सूची देने वाले नहीं
माफिया रात के अंधेरे में कोयले के वाहन भरकर आसानी से होंशगाबाद, भोपाल और बैतूल रवाना कर देते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में कोयला खनन कर भरा जाता है और सुबह तक डम्पर संबंधित स्थान की ओर रवाना कर दिए जा रहे हैं। मामले की जानकारी जब प्रशासन की संयुक्त टीम को लगी तो सुबह 11 बजे डुल्हारा पहुंचकर टीम ने मौके पर देखा कि माफियाओं ने जेसीबी से बड़े-बड़े गड्डे कर कोयला खनन किया है।
यह भी पढ़ें – अशोकनगर : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा
घोड़ाडोंगरी के नायब तहसीलदार वीरेन्द्र उइके, चोपना थाना प्रभारी ए आर खान, टीआई शिवनारायण मुकाती, खनिज निरीक्षक बीएल नागवंशी के नेतृत्व में पहुंची संयुक्त टीम ने जेसीबी से 5 कोयले की खदानों के मुहाने को बंद कर दिया। नायब तहसीलदार और खनिज विभाग की टीम ने गड्डे भरे एवं कार्रवाई लगातार जारी रखने की बात कही।
शाहपुर खनिज निरीक्षक बीएल नागवंशीने बताया कि पिछले तीन दिनों में हमने अवैध परिवहन वाले वाहनों पर कार्रवाई की है। बुधवार को मौके पर जाकर खनन करने वाले गड्डों को जेसीबी से भरा है।