Betul News : वन विभाग की कार्रवाई, अवैध सागौन का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार

Betul News : बैतूल जिले के दक्षिण वन मंडल के आठनेर और मासोद क्षेत्र में वन अमले ने गश्ती के दौरान बाइक से अवैध रूप से सागौन की लकड़ी का परिवहन करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। दक्षिण वन मंडल के मासोद परिक्षेत्र में जहां एक आरोपी बाइक से सागौन परिवहन करते पकड़ाया, वहीं आठनेर परिक्षेत्र में तीन बाइक सवार अवैध सागौन का परिवहन कर रहे थे, जिनमें से एक आरोपी पकड़ाया और दो आरोपी फरार हो गए।

यह है मामला

वनमंडल अधिकारी विजयानन्थम टीआर के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पवार और परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर द्वारा अधिनस्थ स्टाफ की संयुक्त गश्ती टीम गठित कर बीती रात गश्ती की गई। गश्ती के दौरान मासोद वृत्त में अवैध परिवहन करते हुए एक मोटर साईकिल जिस पर 9 नग चरपटे रखी गई । वन अमले ने जब्त की है। यह लकड़ी 0.215 घन मीटर पाई गई है। जिसके साथ आरोपी मुकेश व रामप्रसाद गोहे, निवासी कुदारैयत को पकड़ा गया है। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 10530 रु आंका गया है। वहीं आठनेर वृत्त में भी गश्ती के दौरान सुबह लगभग 4:30 बजे अवैध परिवहन करते हुए ग्राम पुसली के पास तीन मोटर साईकिलो पर अवैध सागौन चरपट 21 नग बरामद की गई है। इसमें आरोपी प्रमोद व बाबुराव बरगाहे निवासी कदारैयत को पकड़ा गया। जब्त वनोपज का अनुमानित मूल्य 27274 रु आंका गया है।

इनकी रही मुख्य भूमिका

इस कार्रवाई में मुख्य रूप से परिक्षेत्र सहायक मासोद प्रमोद कलसूले, परिक्षेत्र सहायक आठनेर अविनाश शिंदे, कालापखान ब्रजलाल उईके, प्रभारी वनपाल संतोष धुर्वे, वनरक्षक अजय घोड़की, वनरक्षक रोहित उईके, वाहन चालक सुनिल विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा। मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 के तहत आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News