जालसाजों के चंगुल मे फंसे भोले भाले आधा दर्जन आदिवासी, मालूम ही नहीं चला और बन गए लाखों के कर्जदार, कलेक्टर से की शिकायत

पुलिस इस मामले में आरोपी राजेश पर पहले ही अपराध दर्ज होने की बात कह रही है और जो किसान अभी शिकायत कर रहे हैं उनकी शिकायत पर अलग से मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Amit Sengar
Published on -

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आदिवासी किसानों के साथ ट्रैक्टर दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। भैंसदेही और आठनेर ब्लॉक के 6 किसानों से एक युवक ने आधार कार्ड लेकर उनके नाम पर ट्रैक्टर फाइनेंस करवा लिए हैं। फाइनेंस किए गए ट्रैक्टर कहां है यह भी आदिवासी किसानों को नहीं पता है। जब बैंक के कर्मचारी ऋण वसूली करने किसानों के घर आए तब इस पूरी धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

किसानों ने इसकी शिकायत एसपी और कलेक्टर से की है और पूरे मामले में दोषी पर कार्रवाई कर उन्हें ट्रैक्टर दिलवाने की मांग की है। किसानों की माने तो भैंसदेही थाना क्षेत्र के गोंडीढाना निवासी राजेश विजयकर ने किसानों से यह कह कर आधार कार्ड लिए थे कि क्षेत्र में एक बड़ा डैम बन रहा है और इस डैम में ट्रैक्टरों की आवश्यकता है।

ट्रैक्टर दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी

किसानों के नाम पर वह ट्रैक्टर उठाएगा और हर महीने ट्रैक्टर की किस्तें अगले 2 वर्षों तक वहीं भरेगा और हर माह पैसा किसानों को भी दिया जाएगा। लेकिन आरोपी विजय ने किसानों से आधार कार्ड लेकर वह गायब हो गया। बाद में जब किसानों से बैंक कर्मचारी ऋण वसूल करने आए,तब किसानों को पता चला कि उनके नाम पर फर्जी तरीके से राजेश ने ट्रैक्टर उठा लिए हैं।

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

अब किसान कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर पूरे मामले में उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में बैतूल कलेक्टर का कहना है कि आरोपी राजेश विजयकर पर पहले भी मामला दर्ज हुआ है। पूरे मामले की जांच करने के आदेश पुलिस अधीक्षक को दिए, आरोपी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। वहीं पुलिस इस मामले में आरोपी राजेश पर पहले ही अपराध दर्ज होने की बात कह रही है और जो किसान अभी शिकायत कर रहे हैं उनकी शिकायत पर अलग से मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News