बैतूल, वाजिद खान। (Betul News) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से भीषण आग लगने की खबर आ रही है, यहां पर बताया जा रहा है कि कपड़े की 5 दुकानों में अचानक आग लग गई। जी हां बैतूल में गंज क्षेत्र की पांच कपड़ों की दुकानों में आगजनी से दुकान संचालकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। भीषण आग की वजह से दुकानों में रखा सामान जल कर खाक हो गया। क्षेत्र में जैसे ही दुकानों से आग की लपटें और धुआ उठने लगा तो वहां से गुजरने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल गाड़ी पहुंची।
यह भी पढ़ें- Mandi bhav: 10 फरवरी 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
दमकल गाड़ियों की मदद से दुकानों में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया लेकिन जब देखा तो दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख में बदल गया। बतादें कि गुरूवार की सुबह गंज मंडी में स्थित वसीम खान, आयुष राठौर, संजय पवार और हर्ष पवार, पूजा सिलाई सेंटर की कपड़े और अन्य सामग्री की दुकानों में रात 3 से 4 बजे के बीच आग लग गई। ये आग इतनी भयावह थी कि चंद ही मिनटों में इस आग ने आस पास की 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में लगी भीषण आग से रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।
यह भी पढ़ें- Indore News: CBI की बड़ी कार्रवाई, प्रोजेक्ट मैनेजर 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धराया
बताया जा रहा है कि जब लोग सुबह घूमने के लिए निकले तो सभी ने दुकान से धुंआ निकलते देखा उसके बाद ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगभग सुबह 6 बजे आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें- Khandwa News : डीएफओ का वीडियो वायरल, वोट पाने के लिए पट्टे की राजनीति करते है नेता
आग कैसे लगी अब तक इस बात की कोई पुष्टी नहीं हो पाई। फिलहाल पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है, वहीं दुकानदारों ने गंज थाने में मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। दुकान संचालकों द्वारा इस बात की आशंका जताई जा रही है कि मंचलों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामल दर्ज कर कार्रवाही कर रही है।