Betul Two Vehicles of Bansal Construction were set on fire News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीती रात्रि में उपद्रवियों ने दो कारों को आग लगाकर फूंक दिया। दोनों ही कारें बैतूल से इंदौर तक फोरलेन निर्माण कर रही बंसल कंपनी के अधिकारियों की थी। घटना की रिपोर्ट अधिकारियों ने चिचोली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस कार को आग लगाने वाले उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है।
यह है मामला
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक मुख्यालय के विवेकानंद वार्ड में बीती रात्रि में असामाजिक तत्वों ने बंसल कंपनी के अधिकारियों की दो कारों को आग के हवाले कर दिया। बंसल कंपनी इंदौर तक फोरलेन का निर्माण कर रही है। कार में आग लगने की जैसे ही इसकी सूचना मिली। कम्पनी के अधिकारी और पुलिस तत्काल मौके पर पहुँच गए थे। जब तक आग पर काबू पाया जाता, कम्पनी की एक कार पूरी तरह जल चुकी थी, वहीं बाजू में खड़ा बोलेरो वाहन भी आधा जल चुका था।
आरोपी आग लगाने के बाद मौके से फरार हो चुके थे। इस घटना ने जिले की कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस रात्रि गश्त पर रहती है, लेकिन बावजूद इसके असामाजिक तत्व ऐसी घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर फरार होने में कामयाब हो रहे हैं। कम्पनी के अधिकारियों ने घटना की शिकायत चिचोली थाने में दर्ज कराई है। पुलिस प्रकरण दर्ज कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिमाला प्रसाद भी मौके पर पहुंची और आरापियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट