Mon, Dec 29, 2025

कुख्यात बदमाश रोशन उर्फ रोशु पर लगाया एनएसए, भेजा जेल

Written by:Amit Sengar
Published:
पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
कुख्यात बदमाश रोशन उर्फ रोशु पर लगाया एनएसए, भेजा जेल

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में आदतन बदमाश रोशन उर्फ रोशु निवासी ग्रीन सिटी थाना गंज द्वारा 15 अक्टूबर 2024 की रात को चाकूबाजी की गंभीर घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बता दें कि रोशन उर्फ रोशु पिता दीपक नागवद निवासी विवेकानंद वार्ड ग्रीन सिटी थाना गंज बैतूल के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट बैतूल के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए आरोपी को केंद्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध रखने के निर्देश दिए हैं।

आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी दर्ज है गंभीर आपराधिक मामले

गौरतलब है कि आरोपी रोशन उर्फ रोशु के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी संख्या 22 से अधिक है। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रहे।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट