तंत्र-मंत्र का चक्कर और पैसा कमाने के लालच में फंसा एक शख्स, आदिवासी युवक से 4 लाख रुपए की ठगी

शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काजली गांव के दो आवेदक आए लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया कि विशाल घोटे ने धोखाधड़ी से रुपए लिए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Amit Sengar
Published on -

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ दो युवकों के साथ रुपए दोगुने करने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है। युवकों ने लालच में आकर अपनी जमीन और बाइक गिरवी रखकर ठग को पैसे दे दिए। इसके बाद ठग फरार हो गया। युवकों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।

जिले के शाहपुर तहसील के तहत आने वाले गांव काजली के चरण उइके पिता मकल उइके और सुदेश कवडे पिता गोदु कवडे को विशाल नाम के युवक ने तांत्रिक से तंत्र-मंत्र से रुपए दोगुने करने का लालच दिया और 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जमीन जायदाद की पेशी पर बैतूल आया करते थे। इस दौरान उन्हें बैतूल बाजार का एक युवक मिला जिस ने उनसे दोस्ती कर ली। विशाल नाम के इस युवक ने उन्हें बताया कि उसके संपर्क में एक भगत है जो रुपयों को दोगुना कर देता है। वे लोग युवक के झांसे में आ गए।

आदिवासी युवकों से 4 लाख रुपए की ठगी

पीड़ित ने कहा कि विशाल घोटे नाम का व्यक्ति है उसने हमसे दोस्ती की फिर उसने हमें झांसे में लिया और बताया कि उसके पास एक बाबा है जो रुपए डबल करके देता है उसने बोला कि चार लाख दोगे तो वह आठ लाख रुपए कर देगा हम उसके झांसे में आ गए और जमीन और गाड़ी गिरवी रखकर उसे चार लाख रुपए दे दिए उसने बताया कि बाबा तंत्र विद्या से चार का आठ लाख करके दे देगा रुपए देने के बाद 5 माह हो गए हैं और वह रुपए वापस नहीं कर रहा है जब उसको केस डालने का बोला तो उसने मोबाइल बंद कर लिया।

जांच जुटी पुलिस

एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काजली गांव के दो आवेदक आए लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें बताया गया कि विशाल घोटे ने धोखाधड़ी से रुपए लिए हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News