Betul News : पुलिस का नवाचार, अभया स्क्वॉड लगाएगा मनचलों पर लगाम, महिला दिवस पर होगी शुरुआत

बैतूल, वाजिद खान। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में महिला सशक्तिकरण (women empowerment) और महिला अपराध (Female crime) की रोकथाम के लिए शुरू किए गए संगवारी कार्यक्रम (Congregation program) के बाद बैतूल में 8 मार्च महिला दिवस पर एक और नवाचार अभया स्कॉड ( Abhaya Squad) की शुरुआत की जा रही है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद के इस नवाचार से मनचलों पर लगाम लगाई जा सकेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यहां ऊर्जा महिला डेस्क ,संगवारी,निर्भया मोबाइल और ब्लू गैंग के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बैतूल एसपी ने इस नए नवाचार को लेकर जानकारी दी। पिछले 16 जुलाई को बैतूल के आठ थानों में शुरू की गई संगवारी मोबाइल के बाद इस नवाचार से महिला अपराधों पर लगाम लगाने में खासी मदद की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें….MP News : मुख्यमंत्री शिवराज ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन


About Author
Avatar

Harpreet Kaur