Betul News : गाड़ी की नंबर प्लेट बदल-बदल कर एटीएम से करते थे चोरी, इस प्लान से पुलिस ने धर दबोचा

Published on -

बैतूल, वाजिद खान। (Betul News) आरबीआई के दिशानिर्देश के अनुसार ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर एटीएम की व्यवस्था की गई है। लेकिन इन एटीएम में रखे पैसों पर चोरों की नियत बनी रहती है और आए दिन किसी न किसी एटीएम से चोरी की खबर आती ही रहती है। लेकिन इस बार चोरों का ये दांव कुछ उल्टा ही पड़ गया। जी हां हरियाणा के 5 चोरों ने बैतूल में एटीएम मशीन काटकर 13 लाख रूपये की चोरी की थी। इन चोरों में से 2 की सड़क हादसे में मौत हो गई तो वहीं 1 गिरफ्तार हो गया और बचे 2 चोर फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- MP School : हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के लिए महत्वपूर्ण खबर, लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश, मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए आपको बतादें कि पुलिस ने 30 जनवरी की रात कैनरा बैंक एटीएम से 13 लाख रूपये की चोरी का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने बताया कि इस घटना को 5 चोरों ने मिलकर अंजाम दिया है, जो कि सभी हरियाणा के रूह के रहने वाले थे। घटना को अंजाम देने में मुख्य आरोपी शाहरूख खान को पुलिस ने धर दबोचा है, जिसकी निशानदेही पर 4 अन्य आरोपियों की जानकारी मिली व चोरी में शामिल दो वाहनों का भी पता चला।

यह भी पढ़ें- Morena News : जेसीबी से जब खोदी जमीन तो 35 ड्रम निकली कच्ची शराब, जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि आरोपियों ने आधी रात को इटारसी रोड स्थित कैनरा बैंक के एटीएम को गैस कटर से मात्र 6 मिनट में काटकर 13 लाख 42 हजार रूपये चोरी कर लिए। इन चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस की तफ्तीश के बाद नूह हरियाणा से मुख्य आरोपी को धर दबोचा जिसने बाद में अन्य चार और चोरों की जानकारी दी। दो आरोपी जुनैद और तौफीक की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। वंही दो आरोपी निशार और जहूर की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Morena News : तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, लगी भीषण आग, चालक मौके से फरार

ये सभी शातिर बदमाश इसके पहले भी कई एटीएम से नकदी चुरा चुके हैं। अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट बदल-बदल कर इन्होने महाराष्ट्र, राजस्थान और हरियाणा की नंबर प्लेट बदलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपनी कार्यवाही में लगभग 16 टोल को खंगाला जिसके बाद अपराधियों को पकड़ पाए। वहीं वाहनों के रूप में 19 लाख का मशरूका जब्त किया है लेकिन चोरी की रकम 13 लाख 42 हजार बरामद नहीं कर सके। फिलहाल पुलिस रकम की जल्द मिलने की उम्मीद जता रही है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News