4 किलो गांजे की तस्करी करते दो महिलाएं गिरफ्तार

indore crime news

Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर पुलिस को गांजे की तस्करी करने वाली महिलाओं को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने 04 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला

रविवार को थाना शाहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भौरा जोड नेशनल हाईवे पर दो महिलाएं जो अपने हाथ में कपडे के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने जा रही है। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार निर्देश दिये गये है। इसी के तहत थाना प्रभारी ए. बी. मर्सकोले के द्वारा चौकी प्रभारी भौरा उपनिरीक्षक रवि ठाकुर एवं उनि मोनिका पटले थाना शाहपुर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। टीम महिलाओं को पकडने हेतु रवाना हुई। मुखबिर की सूचना पर बताये गये हुलिए के अनुसार पहचान कर नेशनल हाईवे भौंरा जोड पर घेराबन्दी कर दो महिलाओं को बैग सहित पकडा है। जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम अन्जू उर्फ दिलरूबा पिता मुबारक अली उम्र 40 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) 2. खातून पिता मुबारक अली उम्र 47 साल निवासी वार्ड नं. 32 ईरानी केम्प पत्ती बाजार इटारसी जिला नर्मदापुरम (म.प्र.) बताया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”