भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 की मौत, दो घायल, CM ने जताया शोक

Kashish Trivedi
Updated on -

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट मध्यप्रदेश (MP) में सड़क हादसों (betul road accident) का दौर जारी है। दरअसल बैतूल इंदौर नेशनल हाईवे (Betul Indore National Highway) पर सुबह 3:30 बजे सड़क दुर्घटना में एक कार आम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 को गंभीर अवस्था में अस्पताल (hospital) में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह चिचोली के जोगनी में स्थित शुगर मिल के पास कार संख्या एमपी 09 CJ 7018 में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने बेतूल की ओर जा रहे थे। इस दौरान तड़के सुबह 3:30 बजे जोगनी गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आम के पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे।

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज खजुराहो में गिरफ्तार

इस दौरान कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद गंभीर अस्पताल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों को भोपाल रेफर कर दिया गया है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक कार में सवार तीन पुरुष और एक महिला की मौत हो गई है जबकि दो घायल महिलाओं को भोपाल रेफर किया गया है। कार में कुल 6 लोग सवार थे।

https://twitter.com/CMMadhyaPradesh/status/1476423879488774144?s=20


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News