Betul में नगरपालिका का पक्षपात, अधिकारी के घर के सामने बना दी सड़क, जनता के घरों के सामने छोड़ी

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश (MP) के बैतूल (Betul) में आम जनता के साथ पक्षपात होने का मामला सामने आया है। जहां एक अधिकारी के घर के सामने सड़क बना दी गई है और आगे पीछे की सड़क जो बहुत खराब हालत में है उसे जस का तस छोड़ दिया गया है । इसको लेकर नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है और बैतूल नगरपालिका (Betul Municipality) पर पक्षपात का आरोप लग रहा है।

यह भी पढ़ें…MP : सहकारिता विभाग में तबादले, आदेश जारी, देखिये लिस्ट

गौरतलब है कि जनता को सुविधा दिलाने के लिए अधिकारी आते हैं, लेकिन देखने में आ रहा है कि एक अधिकारी दूसरे अधिकारी को सुविधा दिला रहे हैं। और आम जनता परेशान हो रही है। मामला बैतूल के शहर के महावीर वार्ड का है। जहां मुलताई (Multai) में पदस्थ सीएमओ (CMO) नितिन बिजवे निवास करते हैं। जहां उनके घर के सामने की पूरी सड़क में गड्ढे हो गए और सड़क की हालत बहुत खराब हो गई थी। इस सड़क को बनाने के लिए महावीर वार्ड की पूर्व पार्षद जमुना पंडाग्रे सहित नागरिकों ने नगर पालिका से मांग की थी, लेकिन नगर पालिका ने सीएमओ नितिन बिजवे के घर के सामने लगभग 30 मीटर सड़क बना दी और आम जनता के घरों के सामने की खराब सड़क की मरम्मत तक नहीं की।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur