बैतूल : CCTV कैमरे में कैद हुई घटना, मौत के मुंह से डॉक्टर खींच लाये युवक की जान

Amit Sengar
Published on -

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल (betul) में डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है यह कहावत उस समय चरितार्थ हुई जब एक बैतूल में एक डॉक्टर युवक को मौत के मुंह से खींच लाया। सीने में असहनीय दर्द के इलाज के लिए युवक निजी अस्पताल पहुँचा था, जहां रिसेप्शन पर स्टूल बैठा युवक अचानक गिर गया, डॉक्टर का दावा है कि युवक के रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने की स्थिति के करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसे रुकी और हर बार उसकी सांसे डॉक्टर ने लौटाई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर के अथक प्रयास से युवक की जिदंगी बच सकी।

यह भी पढ़े… इंदौर : साइकिलिंग कर रहे एडवोकेट पर रिक्शा चालक ने चाकू से किये इसलिए कई वार !


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”