MP Assembly Election Results 2023 : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं इस बार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि 2018 के चुनाव परिणाम में कांग्रेस 4 व भाजपा 1 पर ही जीत दर्ज कराई।
पांचों सीटों पर दर्ज की जीत
बता दें कि आमला विधानसभा से भाजपा के डॉक्टर योगेश पंडाग्रे 12118 वोट से जीत हासिल की है, और कांग्रेस के मनोज मालवे को हराया है। बैतूल विधानसभा सीट पर बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को हराकर जीत दर्ज की है। ऐसे ही मुलताई से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे 14842 वोट से हारे है इन्हें भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख ने हराया। वहीं भैंसदेही से भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान को 8389 वोट से जीत मिली है।
वहीं घोड़डोंगरी से बीजेपी की गंगा बाई उईके ने भी जीत दर्ज की है। जिले में पूर्व मंत्री सुखदेव, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, कांग्रेस नेता निलय डागा सहित 49 उम्मीदवार मैदान में थे। बैतूल से 13, मुल्ताई से 12, घोड़ाडोंगरी से 9, आमला सीट से 7, भैंसदेही सीट से 8 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। जिले में इस बार 81.80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो 2018 के चुनाव 80.08 फीसदी से 1.72 फीसदी ज्यादा था।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट