BJP ने बैतूल की पांचों सीटों पर दर्ज की जीत, यहाँ खाता भी नहीं खोल पाई कांग्रेस

betul Assembly Election Results

MP Assembly Election Results 2023 : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की पांच विधानसभाओं की सभी सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। वहीं इस बार कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। जबकि 2018 के चुनाव परिणाम में कांग्रेस 4 व भाजपा 1 पर ही जीत दर्ज कराई।

पांचों सीटों पर दर्ज की जीत

बता दें कि आमला विधानसभा से भाजपा के डॉक्टर योगेश पंडाग्रे 12118 वोट से जीत हासिल की है, और कांग्रेस के मनोज मालवे को हराया है। बैतूल विधानसभा सीट पर बीजेपी के हेमंत खंडेलवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा को हराकर जीत दर्ज की है। ऐसे ही मुलताई से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे 14842 वोट से हारे है इन्हें भाजपा के चंद्रशेखर देशमुख ने हराया। वहीं भैंसदेही से भाजपा के महेंद्रसिंह चौहान को 8389 वोट से जीत मिली है।

betul

वहीं घोड़डोंगरी से बीजेपी की गंगा बाई उईके ने भी जीत दर्ज की है। जिले में पूर्व मंत्री सुखदेव, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, कांग्रेस नेता निलय डागा सहित 49 उम्मीदवार मैदान में थे। बैतूल से 13, मुल्ताई से 12, घोड़ाडोंगरी से 9, आमला सीट से 7, भैंसदेही सीट से 8 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला हुआ। जिले में इस बार 81.80 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जो 2018 के चुनाव 80.08 फीसदी से 1.72 फीसदी ज्यादा था।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News