बैतूल में आकर्षण का केंद्र बनी नीली और सुनहरी आंखों वाली सफ़ेद बिल्ली, इस परिवार ने रखा यह नाम

बैतूल, वाजिद खान| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) के बैतूल (Betul) में इन दिनों एक दुर्लभ प्रजाति की बिल्ली (Cat) कोतुहल का विषय बनी हुई है। लोग इस बिल्ली को देखने आ रहे हैं | सफेद रंग की इस बिल्ली की खासियत है, इसकी एक आंख नीली है और दूसरी आंख सुनहरे रंग की है । जिस घर में ये बिल्ली है वहाँ अब यह परिवार की सदस्य हो गई है ।

बैतूल के सारणी (Sarni) में अपनी गोदी में बिल्ली को किसी बच्चे की तरह खिला रहे ये है अनुभव सिंह । अनुभव सिंह दो माह पहले भोपाल से जब सारणी जा रहे थे तो किसी कार्य से जंगल के रास्ते में एक जगह रुके थे वहां उन्होंने देखा कि एक पेड़ पर बिल्ली बैठी हुई है और नीचे कुत्ते उसको घेरे हुए हैं बिल्ली की जान बचाने के लिए उन्होंने पहले कुत्तों को भगाया और उसके बाद इस बिल्ली को लेकर अपने घर आ गए ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News