मध्यप्रदेश के भोपाल-नागपुर हाईवे पर अंग्रेजों के जमाने का पुल गिरा- मार्ग डायवर्ट

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भोपाल- नागपुर फोरलेन मार्ग के नेशनल हाईवे 69 पर शाहपुर केसला थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुखतवा में नदी पर अंग्रेजों के समय बना पुल उस वक़्त भरभराकर गिर गया जब उस पर से 138 पहिये का ट्राला गुजर रहा था, इसी दौरान बेहद पुराना यह पुल भार सहन नहीं कर पाया और टूट गया। इस हादसे में ट्राला भी सामान सहित पुल के नीचे गिर गया है। बताया गया कि ट्राला हैदराबाद से पावर ग्रिड इटारसी तक जा रही इस मशीन को ले जा रहा था। पॉवर ग्रिड की मशीन सहित ट्राला पुल के नीचे गिर जाने से खासा नुकसान भी हुआ है। वही पुल टूटने के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी। इस पुल से हर दिन लगभग 5 हजार से अधिक वाहन गुजरते थे.

यह भी पढ़ें… रणबीर – आलिया की शादी में मेहमानों को खिलाये जाएंगे यह स्पेशल व्यंजन, चलिए जानते हैं क्या है खास

पुल टूटने के बाद ट्रैफिक की नई व्यवस्था 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur