रेत की बढ़ी कीमतों को लेकर बैतूल बंद, कांग्रेस ने फूंका CM का पुतला
बैतूल में रेत ठेकेदार द्वारा कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। जिसे लेकर कांग्रेस आज सड़क पर उतर कर सीएम का पुतला दहन किया...
Betul News : मध्यपदेश के बैतूल में रेत ठेकेदार द्वारा रेत की बेतहाशा कीमतें बढ़ने के बाद जिला कांग्रेस सड़क पर आ गयी है। लगभग 53 करोड़ रुपये में जिले की 47 रेत खदान का ठेका लेने के बाद ठेकेदार ने रेत की कीमतें बेतहाशा बढ़ा दी है। जिसके बाद, आम आदमी की मुश्किलें बढ़ गयी है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस लंबे समय से विरोध प्रदर्शन कर रही है।
सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
संबंधित खबरें -
रेत के दाम कम नही होने पर आज कांग्रेस ने बैतूल बन्द का आह्वान किया। जिसे आम जनता का भी पूरा सहयोग मिला है। लोगों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बन्द रखी। सड़क पर उतरे कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दिलबहार चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
आंदोलन की चेतावनी
कांग्रेसियों का कहना है कि रेत के बढ़े हुये दामो के चलते आम आदमी का सपनो के महल बनाने का सपना चूर- चूर हो गया है। प्रशासन को रेत के दाम कम करने ही पड़ेंगे। नहीं तो कांग्रेस अब उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी। वहीं, कांग्रेसियों ने लल्लू माथनकर की संदिग्ध मौत की न्यायिक जांच की मांग भी रखी है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट