शिक्षित बेरोजगारों ने चाय बेचकर किया प्रदर्शन, पुतला फूंककर जताया आक्रोश

बैतूल, वाजिद खान| बैतूल में आज बेरोजगार युवकों ने चाय की दुकान लगाकर चाय बेची और पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया। युवा बेरोजगार महाआंदोलन के बैनर तले युवक यहां धरने पर बैठे । इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों  पर जमकर  नाराजगी जताई। युवकों ने निजीकरण,उदारीकरण की नीतियों की भी कड़ी निंदा की।

दर्जनों की तादाद में यहां जुटे शिक्षित बेरोजगारों ने कलेक्ट्रेट के पास चाय की गुमठी लगाकर चाय बेची और अस्पताल चौराहे पर धरना दिया। यहां युवकों ने बेरोजगारी का पुतला फूंककर देश मे बढ़ रही बेरोजगारी पर चिंता जताई। युवकों ने इस मौके पर कहा कि देश मे पिछले 45 वर्षों के बाद सबसे अधिक बेरोज़गारी की दर इस समय देखने को मिल रही है।  उदारीकरण, निजीकरण, भूमंडलीकरण की आर्थिक नीतियां लादने के बाद नोटबन्दी और जीएसटी से छोटे उद्योग और व्यापारी तबाह हो गए है। निजीकरण की नीतियों से कारपोरेट घरानों के हित साधा जा रहा है। इधर युवकों ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग करने के बावजूद वे तीन साल से भटक रहे है।मजबूरी में उन्हें चाय बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News