मुआवजा राशि को लेकर किसानों में नाराजगी, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, सुधार की मांग

बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में सरकार किसानों के साथ कैसा मजाक कर रही है इसका उदाहरण बैतूल से इंदौर के बीच बन रही फोरलेन सड़क में देखने को मिल रहा है। जहां किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है। उसको लेकर किसी किसान को 181 रुपए का मुआवजा मिल रहा है तो किसी को कम मुआवजा मिल रहा है। किसी को ज्यादा मुआवजा मिल रहा है। नाराज किसानों ने बैतूल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और सही मुआवजा दिलाने की मांग की।

बैतूल से इंदौर के बीच बन रही फोरलेन सड़क में जोगली गांव की किसानों की जमीन घर दुकान पेड़ टॉयलेट आदि अधिकृत किए गए हैं। इनमें से एक भूमि स्वामी दीपचंद रावत है। जिनके पास नोटिस आया कि उनका मकान अधिग्रहित किया गया है और इसका मुआवजा 181 रुपए बना है। ऐसा अकेले दीपचंद के साथ नहीं हो रहा। ऐसे कई किसान हैं। जिन के मामले में गंभीर अनियमितता देखने को मिल रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi