Betul News : मध्य प्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय के कोठी बाजार क्षेत्र में अग्रवाल डेयरी पर फूड विभाग ने छापा मार कार्रवाई की है जिसमें 180 किलो खोआ और 30 किलो पनीर जप्त किया गया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी संदीप पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि अग्रवाल डेयरी पर जो खोआ और पनीर आया है वह नकली है तो जैसे ही शिकायतकर्ता ने शिकायत की तो वैसे ही हमने यहां पर आकर जप्त किया है जिसमें 30 किलो पनीर है और 180 किलो खोआ है। वहीं शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि यह सब बाहर से आ रहा है उसमें केमिकल हो सकता है।
फिलहाल हमने जांच के लिए नमूने ले लिए हैं जिसमें पनीर का एक नमूना और खोआ का एक नमूना लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेज रहे हैं। इसके बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जप्त किए सामान की कीमत 40 हजार 4 सौ 70 रुपये है। वहीं इधर कोठी बाजार क्षेत्र में अन्य दुकानदारों में भी खाद्य विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच हुआ है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट