Betul News : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैतूल के घोड़ाडोंगरी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन की सरकार रही है। हर काम यहां कमीशन पर हुए है। शिवराज सिंह ने प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी, माफिया राज दिया। बिगड़ी हुई स्वास्थ्य,शिक्षा व्यवस्था दी। घर घर में शराब दी और मध्यप्रदेश के भविष्य पर ताला लगा रखा है। किसानों की आमदनी, युवाओं के रोजगार पर ताला लगा रखा है। कर्मचारियों की पेंशन पर ताला लगा रखा है। 50 परसेंट दे दो ये ताला खोलेंगे। आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्यचार मध्यप्रदेश में हो रहा है।
पंचायत से लेकर ऊपर तक पैसे दो काम लो
बता दें कि कमलनाथ आज बैतूल के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार राहुल उईके के समर्थन में जनसभा लेने पहुंचे थे। उन्होंने शाहपुर की बाजार चौक में बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपनी 15 माह की सरकार में किए गए कामों को गिनाते हुए किसानों की कर्ज माफी का जिक्र किया। उन्होंने कहा की विधायक मेरे पास आते थे की हमे इतना पैसा मिल रहा है। मैने कहा कि मैं कुछ नही देने वाला। मैं भी सौदा कर सकता था। लेकिन में सौदा करके कुर्सी पर बैठने वाला नेता नही हूँ। क्योंकि मध्यप्रदेश की पहचान सौदे से नही होती। आज भ्रष्टाचार की कोई सीमा नही। हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या फिर उसका गवाह है। पंचायत से लेकर ऊपर तक पैसे दो काम लो।
ब्रह्मा भलावी रहे गैर मौजूद
इस सभा में जिले भर के कांग्रेसी मौजूद थे। जिसमे बैतूल से कांग्रेस उम्मीदवार निलय डागा, मुल्ताई के प्रत्यासी सुखदेव पांसे समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे। ब्रह्मा भलावी रहे गैर मौजूद, कांग्रेस प्रत्यासी राहुल उइके की इस सभा में सिटिंग एमएलए ब्रह्मा भलावी की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही।कांग्रेस ने उनका टिकट काटकर यहां से राहुल को उम्मीदवार बनाया है। इसी नाराजगी के चलते ब्रह्मा आज शाहपुर नही पहुंचे।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट