बैतूल में स्टॉप डैम पर नहाने के दौरान चार बच्चे डूबे, शव मिले

बैतूल, वाजिद खान। बैतूल में स्टॉप डैम पर नहाने गए चार बच्चे डूब गए। यह बच्चें घर में बिना बताये स्टॉप डैम की तरफ़ गए थे, बताया जा रहा है की डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 12 से 14 साल है और एक दूसरें को बचाने के चक्कर में यह सभी गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

कोरोना अलर्ट : हो जाइए सतर्क, फिर बढ़ रहे कोरोना के मामलें, अब डॉक्टर्स हुए संक्रमित

बताया जा रहा है कि नीमपानी पंचायत के आमगोहना में दो लड़की और दो लड़के डूबे हैं। शाहपुर पुलिस मौके पर मौजूद है, बच्चों को गहरे पानी में तलाशने गोताखोरों को उतारा गया है, स्टॉप डैम के किनारे पड़ी चप्पल और कपड़े नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों ने अचानक चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी लेकिन जब तक ग्रामीण इन बच्चों की मदद के लिए पहुंचते बच्चे गहरे पानी में समां गए, बैतूल में गुरुवार को हुए बड़े हादसे में चार बच्चों की स्टॉप डैम में डूबने से मौत हो गई । घटना से पूरे इलाके में मातम छाया है । बैतूल के शाहपुर थाना इलाके के आमागोहान गांव में चेक डैम में नहाने गए दो सगे भाई और रिश्ते की दो बहिनों के गहरे पानी मे जाने से डूब गए और उनकी मौत हो गई । चारो की लाश रेस्क्यू करके निकाली गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur