Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, हर मुसीबत में डटे रहे लोगों की सेवा के लिये

बैतूल, वाजिद खान। 22 मार्च से कोरोना के प्रकोप के साथ ही जहाँ आम आदमी अपने अपने घरों में कैद हो गए, वहीं कई लोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में समाज की सेवा में जुट गए बैतूल में भी सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर खड़े नगर रक्षा समिति के सदस्यों का योगदान बेहद अहम है।

ये लोग अपने  कर्तव्यों का पूरी तरह निर्वहन करते हुए आज तक डटे हुए हैं। चाहे वो गर्मी हो या भारी बारिश। अब इन कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस प्रशासन आगे आया है और इसी कड़ी में लल्ली चौक पर तैनात नगर रक्षा समिति की टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां मुख्य रूप से सीनियर डीएसपी यादव जी एवं डीएसपी संतोष कुमार पटेल तथा कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार पुरोहित द्वारा सम्मानित किया गया । वहीं कौमी एकता यूथ क्लब के प्रमुख शेख समर, जिला अध्यक्ष आदित्य यादव, उपाध्यक्ष पलास तायवाड़े, नगर अध्यक्ष एहफज अली, कोषाध्यक्ष चांगेज खान, महासचिव अशीम खान, दीपू मालवीय आदि ने भी गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।