बैतूल, वाजिद खान| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले कुछ समय से दलबदल का दौर जारी है| भाजपा और कांग्रेस नेता विधायकों के संपर्क में होने के दावे कर रहे हैं| इस बीच बैतूल में भाजपा कार्यालय का शुभारंभ एक कांग्रेस विधायक ने कर दिया| जिसे देख सभी हैरान रह गए, वहीं गलती समझ में आते ही बवाल मच गया| कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी (Congress MLA Brahma Bhalavi) धरने पर बैठ गए और उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए| उन्होंने खुलासा किया कि मुझे बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला था| इसके लिए 50 करोड़ की पेशकश की थी| धोखा देकर मुझे बुलाया गया है| मैं एक बाप का हूं, दो का नहीं|
दरअसल, यह पूरा मामला शाहपुर जनपद परिसर का है। जहां अन्य कार्यक्रम होने थे| इस दौरान बीजेपी के मंडल कार्यालय का शुभारंभ हुआ| इस दौरान बीजेपी के दिग्गज समेत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की, लेकिन मंच पर जैसे ही कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी पहुंचे, सब हैरान रह गए| घोड़ाडोंगरी के कांग्रेस विधायक ब्रह्मा भलावी ने बीजेपी कार्यालय का उद्घाटन किया| इसको लेकर बवाल मच गया| जब उन्हें जैसे ही इस गलती का अहसास हुआ उन्होंने कार्यक्रम से रवानगी कर ली। इस बीच वहां मौजूद कांग्रेस विधायक समर्थकों से भाजपाइयों से विवाद हो गया| जिसके बाद उन्होंने बीजेपी पर धोखाधड़ी कर कार्यक्रम में ले जाने का आरोप लगाया.
विधायक का खुलासा, बीजेपी से मिला 50 करोड़ का ऑफर
मामले के बाद कांग्रेस विधायक बृह्मा भलावी धरने पर बैठ गए| उन्होंने कहा कि वे काम्प्लेक्स की ओपनिंग में गये थे। वहां उन्हें धोखे से ले जाया गया। उन्हें पहले भी भाजपा में शामिल होने 50 करोड़ रुपये का ऑफर हो चुका है। तब उन्होंने कहा था कि एक अरब भी दोगे तो नही आऊंगा। मैं एक बाप का हु।