Betul- Jai Adivasi Yuva Shakti Sangathan : मध्य प्रदेश के बैतूल में जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस का रानी दुर्गावती आडिटोरियम में महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत में आदिवासी समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही विधानसभा को लेकर रणनीति तैयार की गई।
मैदान में उतारेगी उम्मीदवार
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जयस के साथ गठबंधन हुआ था। इस बार अभी तक जयस का किसी भी राजनैतिक दल से गठबंधन नहीं हुआ है जिसको लेकर आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्रों में जयस के प्रत्याशी लडऩे की संभावनाएं जताई जा रही हैं। इसके अलावा जिन विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज के वोटर निर्णायक भूमिका में है वहां भी जयस के उम्मीदवार मैदान में उतर सकते हैं। बैतूल जिले की दो विधानसभा भैंसदेही और घोड़ाडोंगरी आदिवासी बाहुल्य है। इसके अलावा जयस ने दो संकेत दिए हैं जिले की पांचों सीटों पर उनके प्रत्याशी मैदान में उतर सकते हैं। आज महापंचायत में छिंदवाड़ा, इटारसी, डिंडोरी, हरदा सहित जिले के 10 विकासखंड के अध्यक्ष आमंत्रित किए गए हैं। जयस जिलाध्यक्ष संदीप धुर्वे ने बताया कि इस महापंचायत में सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। खासतौर पर पांचों विधानसभा क्षेत्रों से संगठन के उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया गया है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट