7 फीट लंबे घायल अजगर का देर रात हुआ सफल ऑपरेशन, स्वस्थ होते भेजा जाएगा सतपुड़ा

Kashish Trivedi
Published on -

बैतूल, डेस्क रिपोर्ट। 29 जून 2021 की शाम को सारनी निवासी पर्यावरणविद आदिल खान, जो प्रमुखता से सांपों के संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। शाम को सूचना मिली कि सारनी के पास स्थित मोरडोंगरी गांव में खेत की जुताई करते समय एक अजगर का पेट कट गया है और उसकी आंतें बाहर आ गई है। जिसके बाद आदिल के माध्यम से सारनी रेंजर अमित साहू को इसकी सूचना दी गई। जिस पर रेंजर अमित साहू ने तत्परता दिखाते हुए वन विभाग से वन रक्षक करण सिंह मर्सकोले को आदिल के पास पहुंचाया। फिर अपने दो सहयोगी अपूर्व, अर्पित सिंह और वन विभाग के आरक्षक के साथ आदिल मोरडोंगरी गांव पहुंचे और वहां से अजगर का रेस्क्यू कर उसे सारनी लाए।

इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर सीमा ठाकुर को आदिल ने इस संबंध में जानकारी दी और एसडीओ फॉरेस्ट सारनी विजय कुमार मौर्य को भी जानकारी दी गई। जिसके बाद वन विभाग ने गाड़ी उपलब्ध कराई और वन विभाग के साथ आदिल खान घोड़ाडोंगरी स्थित पशु चिकित्सालय पहुंचे। रात को लगभग 9:30 बजे घोड़ाडोंगरी पशु चिकित्सालय में 7 फीट लंबे अजगर का वेटरनरी डॉक्टर सीमा ठाकुर, डिस्पेंसरी अटेंडेड दशरथ गीत ने सांप का ऑपरेशन शुरू किया। जो रात को 11 बजे तक चला ।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi