आदिवासी पर अत्याचार करने वाले के घर चला मोहन सरकार का बुलडोजर, वीडियो हुआ था वायरल, राज्यमंत्री ने कही थी सख्त एक्शन की बात

वीडियो वायरल होने और बदनामी होने के बाद परिजनों को घटना बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Amit Sengar
Published on -
betul

Betul News : बैतूल आदिवासी की पिटाई मामले में सरकार ने शक्ति दिखाते हुए अत्याचारी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में आरोपी के द्वारा अतिक्रमण की जगह पर बने अवैध निर्माण को धराशाई किया गया है। आज सुबह ही आदिवासी युवक की पिटाई का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर बीजेपी मध्य प्रदेश के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सरकार द्वारा सख़्त कार्रवाई की बात कही थी।

क्या बोले थे नरेंद्र शिवाजी पटेल

बैतूल आदिवासी की पिटाई मामले में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि जो भी इस तरह के अपराध करेंगे उनके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

क्या था पूरा मामला

बता दें कि पीड़ित युवक का नाम आशीष परते है जो बैतूल जिले के बांसपानी गांव का रहने वाला है। जिसकी चाय नाश्ते की दुकान है। जिसे सिर्फ इस बात के शक पर बेरहमी से पीटा गया। मामले की शुरुआत तब हुई जब मारपीट करने वालों को आशीष पर शक हुआ कि गौवंश तस्करी वालों से आशीष वसूली करता है जिसके बाद लगातार युवक पर दबाव बनाया गया। कुछ दिनों बाद एक आरोपी जो की पीड़ित का मित्र भी था वो उसे बैतूल घूमने का बोल कर ले आया और यहाँ एक घर में उसे बंद करके नग्न कर छत से उल्टा लटका कर बुरी तरीके से मारा गया। पीड़ित युवक जैसे तैसे मौका पाकर वहां से भाग आया और अपना इलाज करवाया। और घटना की शिकायत इसलिए नहीं की क्योंकि मारपीट करने वाले गुंडे बदमाश थे।

पीड़ित युवक आशीष परते का कहना है कि मेरे गांव और उसके आस पास कुछ लोग गौवंश तस्करों की मदद करते है वे गौ तस्करी में लगे वाहनों को निकालने के एवज में हफ्ता वसूली करते है रिंकेश भी उनमे से एक है। इन्हे लगता थ कि मै उनसे वसूली करता हूँ, मेरी दुकान है और इनके साथ वालों में से एक मेरा दोस्त बना था जो मुझे बैतूल बुलवाकर ले गया वहां मुझे रूम में बंद करके मेरे कपडे उतारे और बेल्ट लकड़ी से मारना शुरू कर दिया। घटना दो महीने पहले की है मारने वाले बदमाश हैं इसलिए में डर गया था, यह 6 – 7 लोग थे, जब गांव में वीडियो वायरल हुआ तो मैंने घटना के बारे में भैया को बताया और मामला दर्ज कराया।

पीड़ित के भाई ने प्रशासन से की अपील

पीड़ित का भाई मनीष का कहना है कि आशीष मेरा छोटा भाई है चुनाव के समय की घटना है जहाँ गौ वंश का धंधा करने वाले चैंड और उसके 10 – 15 साथी हैं अवैध वसूली करते हैं और गाड़ियां महाराष्ट्र भेजते हैं चौक पर दुकान होने के कारण उन्हें लगा की हम भी वसूली करते हैं। जिसके बाद मेरे भाई को किडनैप किया और नग्न करके उल्टा लटका कर के बेहरमी से मारा है, आज में सामाजिक संगठन के साथ कार्रवाई की मांग करने आया हूँ और प्रशासन से अपील करता हूँ कि इस तरह से अड़ीबाजी और गुंडा गर्दी करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जिससे ये इस तरह किसी को नग्न कर और उल्टा लटका कर मारपीट न करें।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने मीडिया को बताया कि जैसे ही इस तीन माह पुरानी मारपीट की घटना वीडियो उनके संज्ञान में आया उन्होंने तत्काल इस पर एक्शन लेते हुए आरोपियों के खिलाफ पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन नामजद और अन्य तीन-चार के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 34, 342, 327, 365, 368 एससी, एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पीडि़त ने पुलिस को देर से शिकायत करने के विषय में बताया कि उसने इन आरोपियों के भय से इतने दिनों तक शिकायत नहीं करी थी। मंगलवार को वीडियो वायरल होने और बदनामी होने के बाद परिजनों को घटना बताई जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

आज दोपहर तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव, कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिस बल और नगर पालिका की टीम ने आजाद वार्ड स्थित मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब के घर पहुंचकर उसके अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। टीआई आशीष सिंह पंवार का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मामले में एक आदिवासी युवक को निवस्त्र कर उल्टा लटकाकर मारपीट की गई। इसका मुख्य आरोपी चैंट उर्फ शोहराब है। जहां उसने घटना को घटित किया था वहां उसके अवैध निर्माण को प्रशासन के सहयोग से तोड़ दिया है। वही कोतवाली टीआई आशीष सिंह पंवार ने जानकारी देते हो बताया है की यह जो कल एक मामला कोतवाली में दर्ज हुआ था उसमें एक आदिवासी युवक उसके साथ नग्न करके मारपीट की गई थी इसका मुख्य आरोपी है सोहराब उर्फ़ चेंट जिसके अवैध निर्माण जहां उसने घटना को घटित किया था उसको हमने प्रशासन के सहयोग से तोड़ा है। यह अवैध निर्माण लगभग 15×15 स्क्वायर फीट था।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News