Betul News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2135 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बारात में किया डांस

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नया रिकार्ड बन गया है। इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां बेहद उत्साहित हैं। वहीं, प्रदेश के स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन विभाग के मंत्री इंदर सिंह परमार स्वयं को नृत्य करने से नहीं रोक पाए। जिला प्रभारी मंत्री होने से उनकी खुशी दोगुनी हो गई। दरअसल, जिले में मंगलवार को 2135 से भी अधिक सामूहिक विवाह संपन्न हुए। बता दें कि जिला मुख्यालय पर 1200 और भीमपुर विकासखंड मुख्यालय पर 935 से अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए हैं।

Betul News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2135 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बारात में किया डांस

सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैतूल पहुंचे। इस दौरान जब बरात निकली तो प्रभारी मंत्री ने उपस्थित होकर नृत्य का आनंद लिया। साथ ही, सभी दुल्हों को आगामी जीवन की शुभकामनाएं भी दी।

Betul News: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2135 से अधिक जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बारात में किया डांस

बरात पुलिस परेड मैदान में पहुंची जहां पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुए। भीमपुर में भी सामूहिक विवाह संपन्न कराए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में दूल्हा और दुल्हन के परिवार के लोग, ग्रामीण, जन प्रतिनिधियों ने शामिल होकर विवाह बंधन में बंधने वाले सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दीं।

CM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में सबसे अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए जाने पर ट्वीट कर प्रशासन और सभी जन प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज बैतूल जिले ने तो रिकार्ड तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में सबसे अधिक विवाह बैतूल में संपन्न हो रहे हैं। बता दें कि अब तक के आयोजनों में यह पहला अवसर है कि इतनी बड़ी संख्या में नव दंपती अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत कर रहे हैं।

49 हजार रुपए के दिए चेक

प्रदेश के स्कूल शिक्षा और सामान्य प्रशासन विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार ने मीडिया से चर्चा में बताया कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 55 हजार रुपए एक विवाह पर खर्च करने का निर्णय किया। जिसमें 49 हजार रुपए का हम अभी तक दहेज के रूप में सामग्री देते थे लेकिन कई बार ऐसा होता था कि घर में जरूरत नहीं है लेकिन दहेज में आ गया उसका उपयोग नहीं होता था इसलिए अब हमने 49 हजार रुपए के चेक दिए हैं ताकि बेटियां अपनी आवश्यकता अनुसार सामान खरीद लें।

वहीं, पत्रकारों द्वारा डांस को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि अब बारात में जाते हैं तो जो सब करते हैं। वह सब को करना पड़ता है और मैं सोचता हूं कि जब उनकी व्यक्तिगत रूप से बारात निकलती है तो घर के लोग परिवार के दोस्त लोग अपना एक प्रकार से उत्साह दिखाते हैं। ये सब सरकार की ओर से एक आयोजन है। इसलिए मंत्री के नाते सब कार्यकर्ता के साथ उसमें शरीक हुआ हूं। मुझे अच्छा लगा की क्षेत्र के अलग-अलग जातियों के लोग एक जगह पर सामूहिक विवाह सम्मेलन में समरसता के सूत्र के साथ बधे हैं। ये बहुत बड़ा इतिहास काम है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News