अब पुलिस करेगी खुदकुशी रोकने में मदद,ये अभिनव योजना लांच

बैतूल/वाजिद खान

बढ़ते आत्महत्या के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। इसे लेकर बैतूल में पुलिस ने नवाचार की पहल की है। पुलिस की इस पहल से आत्महत्या रोकने में मदद मिलने की उम्मीद जागी है, जिसके लिये ASPAS (आसपास) नाम से एक अभियान शुरू किया गया है। इस  अभियान के तहत तीन हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए है। पुलिस की एफआरवी (फर्स्ट रिस्पांडिंक व्हीकल) भी इस अभियान में खास भूमिका निभाएगी। आत्महत्या के विचार आने पर लोग इस  हेल्पलाइन नम्बरो पर कॉल कर सकते हैं।

आत्महत्या समाधान नहीं, समस्या है। इस सूत्र वाक्य के साथ बैतूल पुलिस ने बुधवार को  आसपास अभियान की शुरुआत की । इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन मोबाइल नम्बर जारी किए हैं- 7587627160, 7587627161, 7587627162। इन मोबाइल नम्बर को पुलिस कर्मी हैंडल करेंगे। आत्महत्या के विचार मन मे आते ही संबंधित व्यक्ति इन नम्बरों पर कॉल कर सकता है जहां पुलिस द्वारा मनोचिकित्सक और परिवार परामर्श सदस्यों से संबंधित काउंसलिंग करवाएंगे। यहां यह ध्यान रखा जाएगा कि आत्महत्या के विचार के बाद जान देने को तैयार व्यक्ति की समस्या किस तरह की है। वह पारिवारिक,आर्थिक, चिकित्सकीय या अन्य किस कारण से परेशान है। उसकी समस्या समझकर उसी तरह का परामर्श दिया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा जोशी ने बताया कि यह सुविधा 24 घंटे सातों दिन जारी रहेगी जिसमें क्रिटिकल मामलों में फ़ास्ट रिस्पॉन्स व्हीकल भी मौके पर पहुंचाया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News