बैतूल में NSUI ने छात्रों की समस्याओं को लेकर निकाली शव यात्रा, कांग्रेस नेता का मिला समर्थन

Sanjucta Pandit
Published on -

Betul News : मध्यप्रदेश के बैतूल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो विकास यात्रा मध्यप्रदेश में निकाली जा रही है, उसको लेकर आज जयवंती हकसर महाविद्यालय में NSUI ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। साथ ही, प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। दरअसल, छात्रों की कई ऐसी समस्याएं हैं जिनपर प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दें इन युवाओं को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त हुआ। आइए विस्तार से जानें यहां…

बैतूल में NSUI ने छात्रों की समस्याओं को लेकर निकाली शव यात्रा, कांग्रेस नेता का मिला समर्थन

छात्रों की ये समस्याएं

दरअसल, छात्रों की कई सारी समस्याएं हैं, जैसे 700 मार्कशीट आज तक रुकी हुई है। पिछले डेढ़ सालों से यहां छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। जिनपर राज्य शासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां कुछ ही दिन पहले एक बच्चे के साथ लगभग 20 युवकों ने मिलकर पिटाई कर दी थी। जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया था। वहीं, कांग्रेसी नेता ऋषि दीक्षित ने बताया कि यह विकास यात्रा नहीं थी यह भ्रष्टाचार यात्रा है और इन सब चीजों को लेकर एनएसयूआई के नेताओं के नेतृत्व में जेएच कॉलेज में शव यात्रा निकाली गई।

छात्र ने कही ये बातें

मामले को लेकर NSUI के छात्र अंकित ताम्रकार का कहना है कि भाजपा के शासनकाल में पिछले 18 सालों से हर वर्ग के लोग परेशान है। चाहे किसान हो, छात्र हो, रोजगार का मामला हो, महिलाओं का मामला हो सभी परेशान है। कॉलेज के मौजूद हालात पर बात करते हुए अंकित ने बताया कि आज तक यहां शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है। इस सरकार ने जनता को केवल लूटने का काम किया है। हम सभी को इतनी सारी समस्या है लेकिन कॉलेज की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा जो कि प्रदेश सरकार की लापरवाही और कमजोरी प्रदर्शित करता है। इसलिए आज हमें मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ा है।

बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News