बैतूल।वाजिद खान
मध्य प्रदेश के बैतूल में लॉकडाउन के दौरान रविवार की देर रात बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करने वाले एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतोष पवार उर्फ पिल्लू का सुनील हजारे नामक युवक से विवाद हुआ था और संतोष ने सुनील को थप्पड़ मार दिया था । यह विवाद इतना बढ़ा कि सुनील हजारे ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष की हत्या कर दी । संतोष के शरीर पर चाकुओं से कई बार किए गए और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।इस घटना में संतोष के मोहल्ले में रहने वाले एक चश्मदीद गवाह से मिले सुराग पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है । जिसमें सुनील हजारे, रिंकू कड़वे ,धर्मेंद्र ठाकुर ,बालू उर्फ सुशील उइके और तुलसीराम भलावी शामिल है । पुलिस का कहना है कि मृतक संतोष पवार उर्फ पिल्लू आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था इसके खिलाफ पहले मामले भी दर्ज हुए हैं ।
सिमाला प्रसाद ( एसपी बैतूल)(सिमाला प्रसाद का कहना है कि थप्पड़ मारने को लेकर हुआ था विवाद जिसके बाद सुनील हजारे ने अपने साथियों के साथ मिलकर संतोष पवार उर्फ पिल्लू की चाकू से हत्या कर दी इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है मृतक अपराधी प्रवृत्ति का था )