कोरोना से जागरूक करने के लिए पुलिस ने चलाई नई मुहिम, दिया हाथ मे पम्पलेट फिर खींच फ़ोटो

बैतूल। वाजिद खान. मध्यप्रदेश के बैतूल में लॉक डाउन के दौरान कुछ अनोखा नजारा देखने को मिल रहा है । प्रशासन का आदेश का पालन ना करने वाले जो लोग बेवजह शहर में घूम रहे हैं ,उनको पुलिस कुछ अलग ढंग से समझा रही है बिना मास्क लगाए जो लोग शहर में घूम रहे हैं उन्हें रोककर पुलिस उनके हाथों में एक पोस्टर देती है और उसके बाद फोटो खींचती है इस पोस्टर में लिखा है ” मैं समाज का दुश्मन, मैं घर पर नही रहूंगा” । इससे घूमने वाले लोग शर्मिंदा हो रहे है । दरअसल दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुके कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश के बैतूल को लॉक डाउन किया गया है । प्रशासन ने लॉक डाउन के दौरान लोगों को अपने घरों में रहने के आदेश दिए हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग शहर में घूमते नजर आ रहे हैं और जो लोग बिना मास्क के घूम रहे है । जहां आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो चुका है तो वहीं लोगों को इस खतरनाक वायरस से बचाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन जमीन आसमान एक किए हुए हैं, लेकिन लोगों को प्रशासन की इस परेशानी के साथ-साथ अपनी जान की भी चिंता नहीं है यही वजह है कि लोग बेखौफ होकर प्रशासन के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं । पुलिस सड़क पर घूमने वाले कई लोगों को घर का रास्ता दिखाया पुलिस ने लोगों की समझाइश के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया और एक कागज पर मैं समाज का दुश्मन मैं घर नहीं रहूंगा लिखकर उस हर आने-जाने वाले के हाथ में देकर फोटो खींची और उन्हें मास्क लगा कर जरूरी काम हो तो ही बाहर निकलने की हिदायत दी जा रही है । पुलिस ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाकर लोगों को एक बार फिर समझाइश देने की सार्थक कोशिश जरूर की । गौरतलब है कि इस आपदा से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन का हर अधिकारी और कर्मचारी जी जान से लगा हुआ है ,और लोगों का भी यह फर्ज बनता है कि वह प्रशासनिक निर्देशों का पूरी तरह पालन करें ताकि अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत सफल हो सके और लोगों की जान भी बच सकें ।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News