बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, बैतूल में सड़कों पर उतरे हिंदूवादी संगठन, रैली में दिखा आक्रोश

हिंदुओं को बांग्लादेश में समान अधिकार और सुरक्षा प्रदान करने के लिए रैली के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया गया है।

Amit Sengar
Published on -

Betul News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और अत्याचार के विरोध में मंगलवार को विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बैतूल में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया।

बता दें कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों और आध्यात्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सकल हिंदू समाज ने बैतूल में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही एक विशाल रैली बैतूल के कोठी बाजार से न्यू बैतूल स्कूल तक निकाली गई, इस रैली में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल समेत बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवाओं ने भाग लिया।

हिंदुओं पर अत्याचार तुरंत रोके बांग्लादेश

इस रैली में आमजन हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे, जिन पर हिंदुओं पर अत्याचार रोकने और मंदिर जलाने की घटनाओंं की कड़ी निंदा के संदेश लिखे हुए थे। यह प्रदर्शन हिंदू समाज के एकजुटता और उनके धार्मिक अधिकारों की रक्षा के प्रति उनके संकल्प को दर्शाता है। नवंबर 2024 बांग्लादेश के रंगपुर जिले में काली मंदिर पर हमला कर मूर्तियों को तोड़ा गया और मंदिर में आग लगा दी गई थी। हिंदुओं को बांग्लादेश में समान अधिकार और सुरक्षा प्रदान करने के लिए रैली के माध्यम से बांग्लादेश सरकार से आग्रह किया गया है।
बैतूल से वाजिद खान की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News