बैतूल। बैतूल और नागपुर के बीच मुलताई स्टेशन पर शनिवार सुबह एक कंक्रीट मिक्सिंग मशीन अप ट्रैक पर पलट गई। जिससे अप ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया। मशीन के पलटने से एक बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि इसी समय राप्ती सागर एक्सप्रेस नागपुर की ओर जा रही थी ।
ट्रेन को घटनास्थल से लगभग 30 मीटर पहले ही रोक दिया गया। जिससे हादसा तो टल गया लेकिन काफी देर तक यहां रेल यातायात बाधित रहा। रेलवे रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से मिक्सर मशीन को ट्रैक से हटाया जिसके बाद रेल यातायात बहाल हो पाया है। लेकिन इस घटना से रेलवे प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई है क्योंकि रेलवे द्वारा ही मुलताई स्टेशन पर प्लेटफॉर्म निर्माण का काम करवाया जा रहा है। जिसके लिए कंक्रीट मिक्सर मशीन प्लेटफॉर्म पर खड़ी की गई थी।