तवा नदी के पुल से गिरा सरियों से भरा ट्रक, 6 लोगों की मौत, 12 घंटे बाद मिली हादसे की जानकारी

बैतूल, वाजिद खान| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के बैतूल (Betul) जिले में घोड़ाडोंगरी ब्लाक के चोपना थाना क्षेत्र अंतर्गत तवा नदी (Tawa Rever) के पुल पर लोहे के सरियों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया| इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई| हादसे की जानकारी लगभग 12 घंटे बाद पता चली| क्रेन की मदद से ड्राइवर समेत 6 लोगों के शव ट्रक के नीचे से क्षत-विक्षत हालत में बाहर निकाले गए।

जानकारी के मुताबिक, घटना बीती शाम की है, जब एक बारह चका ट्रक लोहे की सरिया भरकर चोपना की ओर जा रहा था| रात करीब 7.45 बजे यह ट्रक रैलिंग विहीन तवा नदी की पुलिया की ढलान पर अनियंत्रित होकर तवा नदी में जा गिरा। जिस वक्त यह हादसा हुआ वहाँ कोई मौजूद नहीं था, न ही किसी आने जाने वाले व्यक्ति ने हादसा देखा| इसलिए किसी को दुर्घटना के बारे में जानकारी नहीं मिली। मंगलवार की सुबह जब आवाजाही शुरू हुई तब पुल के नीचे लोगों ने ट्रक के अलावा कुछ लोगों को फंसा देखा तो डायल-100 को जानकारी दी गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News