बैतूल,वाजिद खान
सभी के राम की तर्ज पर बैतूल में कांग्रेस विधायक निलय डागा ने अनोखा अभियान शुरू किया है। विधायक ने सभी नागरिकों का राम मंदिर निर्माण में योगदान हो इसे लेकर अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में उनके द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से एक रुपये का सहयोग लेकर राम मंदिर ट्रस्ट को भेजा जाएगा। बैतूल विधानसभा में 70 हजार परिवार है और इन परिवारों में लगभग चार लाख सदस्य है। इसके लिए उन्होंने 51 सेक्टर बनाये हैं जहां 51 पेटियां रखी जायेगी और कार्यकर्ता दान पेटी लेकर घर घर जाएंगे तथा लोगो से एक रुपये का योगदान लेंगे ।
अयोध्या में 5 अगस्त 2020 को भव्य श्री राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है। यह दिन भारतीय समुदाय के लिए एतिहासिक क्षण है। समस्त भारतवासियों के लिए बहुत ही गर्व का दिन है। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम करोड़ों भारतवासियों की आस्था के महानायक हैं। सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभारम्भ होने जा रहा है। यह दिन केवल ऐतिहासिक ही नहीं बल्कि यह एक भावनात्मक क्षण भी है, क्योंकि सदियों बाद राम मंदिर निर्माण का काम आरंभ होने जा रहा है। सबसे बड़े अयोध्या आंदोलन की सफलता को अब साकार रूप मिलने जा रहा है तो बैतूल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक भाई बहनें माताओं की मंदिर निर्माण में भागीदारी हो, इसी संकल्प के साथ मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति से एक रुपए का दान लेकर सहयोग जुटाने का निर्णय लिया है। क्षेत्र की जनता की भगवान श्री राम में अटूट आस्था है, निलय डागा का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझे विधायक चुना है प्रत्येक परिवार का सदस्य होने के नाते मैंने यह संकल्प लिया है कि इस ऐतिहासिक धरोहर और आस्था के केंद्र श्री राम मंदिर में विधानसभा की हर माताओं बहनों भाइयों और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होना चाहिए ताकि हम भी कह सके कि हमने भी श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग किया है, इस ऐतिहासिक पल को याद कर हम गौरवान्वित महसूस कर सकें। मंदिर निर्माण के लिए कई बड़े लोग दान देने को तैयार बैठे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि विधानसभा क्षेत्र का हर परिवार कह सकें कि अयोध्या के ऐतिहासिक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में उनका धन भी लगा हुआ है। इससे उन परिवारों की भावी पीढ़ियां इस मंदिर के साथ भावनात्मक लगाव महसूस कर सकेंगी। हमने संकल्प लिया है कि हर छोटे-बड़े, गरीब और अमीर व्यक्ति की बराबर भागीदारी हो । विधायक प्रधानमंत्री और मुख्य मंत्री को भी पत्र लिख कर सुझाव देंगे कि पूरे देश मे प्रत्येक व्यक्ति से ऐसा योगदान लिया जाए तो उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।
वाजिद खान……….बैतूल