बैतूल, वाजिद खान। मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार को हेयर फार होप इंडिया कैम्पेन के तहत 111 महिलाओ ने हेयर डोनेशन किया । यह डोनेशन कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में कैंसर पीड़ित उन महिलाओं के लिए किया गया जिनके इलाज के दौरान बाल झड़ जाते है । इन बालो से बिग बना कर उन महिलाओं को दी जाएगी । महिलाओ की सुंदरता में उनके बाल चार चांद लगाते है और अपनी सुंदरता को दान करने वाली महिलाएं खुश नजर आ रही है।इनमें 9 साल की सलोनी निर्मले से लेकर 65 साल की विद्या मालवीय भी है । जिन्होंने अपने 12 इंच लंबे बाल दान किये है । हेयर डोनेशन करने में बच्चियों से लेकर महिलाये भी आगे आई है जिनकी संख्या 111 है।
यह भी पढ़े.. आदिवासी युवाओं के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, प्रशिक्षण की शुरुआत, राजस्व वृद्धि में मिलेगी मदद
दरअसल बैतूल में श्री अग्रसेन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान रेडक्रॉस सोसायटी बैतूल, वूमन्स वर्ल्ड ब्यूटी एक्सेस के सहयोग एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के संयोजन में हेयर फार होप इंडिया कैम्पेन में 121 महिलाओं ने अपने हेयर कैंसर सरवाईवर के लिए डोनेट किये है। इस आयोजन को लेकर आयोजकों के साथ-साथ डोनर्स में भी खुशी देखी गई । पिछले 15 दिनों में 120 डोनर्स ने स्वेच्छा से अपना पंजीयन कराया था। हेयर डोनेशन में आये बालो को पैक कर मुंबई की एक संस्था को भेजा जाएगा जहां इन बालो का ट्रीटमेंट कर बिग बनाई जाएगी। असल कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान कीमोथैरेपी की वजह से मरीजों के बाल गिर जाते हैं। सिर के प्राकृतिक बाल देरी से वापस आते हैं और हर कैंसर रोगी प्राकृतिक बालों से बनी महंगी विग नहीं खरीद सकता। ऐसे मरीजों की एक मुस्कान के लिए महिलाएं आगे आई हैं और उन्होंने अपने बाल दान किये ।