Thu, Dec 25, 2025

पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पति की नृशंस हत्या, शव पेट्रोल डालकर जलाया

Written by:Harpreet Kaur
Published:
पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर की पति की नृशंस हत्या, शव पेट्रोल डालकर जलाया

Betul -Wife and Her lover Killed Husband : मध्यप्रदेश के बैतूल में तीन दिन पहले हुई ढाबा संचालक की हत्या के खुलासे ने सबको चौंका दियां है। इस हत्या को किसी और ने नहीं बल्कि  मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका प्रेमी हेमंत फिलहाल फरार है। हेमंत ने  ढाबा संचालक पर हथौड़े से हमला किया और फिर उसे जला दिया। दरअसल पत्नी और उसके प्रेमी के अवैध संबंधों की जानकारी पति को लग गई थी जिसके बाद पत्नी ने प्रेमी से जिद कर पति को मौत के घाट उतार दिया।

पति के ढाबे में काम करता था प्रेमी 

मामला बैतूल के सारणी का है। 36 का मृतक  शैलेष साकरे ढाबे का संचालन करता था। वहीं आरोपी 32 साल के हेमंत  पिछले साल नवंबर में वहां नौकरी करने आया था। इसी दौरान ढाबा मालिक की 32 साल की पत्नी सीमा  से उसकी करीबी बढ़ गई। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। शैलेष को दोनों के बीच रिश्ते होना का शक हुआ जिसके बाद उसने जब पड़ताल की तो सच सामने आ गया कि उसकी  पत्नी सीमा और हेमंत के बीच अवैध संबंध है, शैलेष  ने जब इसका विरोध जताया तो सीमा उग्र हो गई उसने प्रेमी हेमंत से किसी भी हाल में शैलेष को रास्ते से हटाने और फिर उससे शादी करने का दवाब बनाया। जिसके बाद शैलेष की हत्या की रणनीति बनाने में दोनों जुट गए।

इस तरह की हत्या 

शैलेष की हत्या की साजिश 4-5 दिनों से रची जा रही थी। 1 फरवरी को जैसे ही मृतक की बेटी स्कूल गई। वैसे ही आरोपी हेमंत ढाबे के पिछले हिस्से से शैलेष के कमरे में पहुंचा और उसके सिर पर हथौड़े से वार कर दिया। जिसके बाद वह बेसुध होकर गिर गया। फिर हेमंत ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग निकला। घटना वाले दिन ढाबे के एक कमरे से धुंआ उठता दिखाई दिया। इसके बाद मौजूदा ढाबा संचालक समेत अन्य लोग वहां पहुंचे। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया, उससे पहले ही शैलेश की जलकर मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने अराओपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है वही फरार प्रेमी हेमंत की तलाश की जा रही है।