Indore News : केंद्र सरकार द्वारा देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने के निर्देश दिए थे जिसके बाद इंदौर में इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस यात्रा का उद्देश्य ये है कि लोगों तक केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंचाई जा सके। ऐसे में इंदौर में भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से शुरू कर दी जाएगी जो कि 25 जनवरी 2024 तक अलग-अलग वार्डों में निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि हर दिन दो वार्ड में यात्रा जाएगी।
प्रतिदिन 2 वार्डों में जाएगी यात्रा
नगर निगम इंदौर क्षेत्रांतर्गत प्रतिदिन 2 वार्डाे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में संलगन वाहन में एलईडी स्क्रीन और साउंड के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभांवित अपनी जुबानी अपनी कहानी का व्याख्यान करेंगे और यात्रा के साथ सेल्फी भी लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, शासन निर्देशानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के चलते हर दिन प्रत्येक वार्डो में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लिए बनाए गए रथ यानी वैन चलाए जाएंगे। ऐसे में प्रधानमंत्री की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन से देश को विकसित बनाने में सहयोग मिला है, इसी उद्देश्य से शहर के वार्ड का नेतृत्व करने वाले पार्षद और जनप्रतिनिधियों इसमें शामिल होकर योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में मदद करेंगे।
साथ ही वार्ड क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री का संदेश, संकल्प विडियो का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों के अनुभवों को साझा करना, सांस्कृतिक कार्यक्रम धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत का प्रदर्शन आदि आवश्यक व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
शिविर में लगेंगे इन विभागों के स्टॉल
- पीएम स्व निधि योजना
- स्वास्थ्य शिविर
- आधार कार्ड अपडेटेशन
- स्वंसहायता समूह स्टॉल
- पीएम विश्वकर्मा योजना
- पीएम उज्जवला योजना
- पीएम मुद्रा लोन योजना
- स्टार्ट अप इंडिया, स्टेण्डअप इंडिया
- आयुष्मान भारत
- पीएम आवास योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- उजाला योजना
- अमृत योजना
- पीएम जन औषधि परियोजना
- सौभाग्य योजना
- डिजिटल भुगतान अद्योसंरचना
- आरसीएम उडान
- वंदे भारत ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना
सभी झोन क्षेत्र में प्रचार करने के निर्देश
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समस्त झोनल अधिकारियो को शेडयुल अनुसार झोन क्षेत्र में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान बैठक स्थल, क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार, जनप्रतिनिधि व हितग्राहियो को सूचना, आवंटित झोन के लिए नियुक्त सीएमएम और सीओ अपने झोन के एनआरवाय के अमले से समन्वय रखते हुए, कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को कार्यक्रम में उपस्थिति सुनिश्चित करना व कार्यक्रम में चयनित हितग्राहियों से उनके अनुभव साझा कर विडियो और फोटो निर्देशानुसार एप व पोर्टल पर अपलोड करने के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर से मंगल राजपूत की रिपोर्ट