भिंड, सचिन शर्मा। दीपावली का त्योहार नज़दीक आते ही जिले में मिलावट खोर (adulterators) माफिया सक्रिय हो चुके हैं। जिले में दूध, मावा और पनीर में मिलावट धड़ल्ले से चल रही है। खाद विभाग की टीम के द्वारा हर दिन मिलावटखोर कारोबारियों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी ये लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में भिंड जिले में लहार में एसडीओपी अवनीश बंसल ने रविवार की सुबह दबिश देकर दबोह कस्बे के रतनपुरा तिराहे के पास बड़ी मात्रा में मावा की एक खेप को पकड़ी है। बताया जा रहा है कि 2 टन मावा चोरी छिपे यात्री बस की सीटों के नीचे डलियों में पैक करके दतिया की ओर ले जाया जा रहा था।
ये भी पढ़ें- बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, पेट्रोल भरवाने पर लोगों की उतारी आरती
मामले पर लहार एसडीओपी अवनीश बंसल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लहार के रतनपुरा इलाके से गुजरने वाली बस में भारी मात्रा में मिलावटी मावा भरकर झांसी पहुंचाया जा रहा है। इसके बाद एसडीओपी अपनी टीम के साथ रतनपुरा पहुंच गए जहां दबिश देते हुए पुलिस ने बस के अंदर से करीब 2 टन मावा जब्त कर लिया। यह मावा प्रथम दृष्टिया अमानक माना जा रहा है। फिलहाल फूड विभाग के अफसर इसकी सैंपलिंग करेंगे, तब इसकी पुष्टि हो सकेगी। बताया जा रहा है कि कार्रवाई के दौरान 62 डलिया पकड़ी गई हैं और प्रत्येक डलिया में तीस से पचास किलो मावा भरा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने एक युवक राजकिशोर पाठक को भी हिरासत में लिया है। फिलहाल मामले की सूचना खाद्य विभाग की टीम को दे दी गई है जिसकी जांच की जाएगी।