भिंड में आधा दर्जन पुलिस आरक्षक निलंबित, यह है वजह !

भिंड, सचिन शर्मा। भिंड जिले (Bhind District) में आधा दर्जन पुलिस आरक्षकों (Police Constables) को अपने अधिकारियों को गुमराह करना महंगा पड़ गया। जिसके बाद भिंड पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, आरोपी आरक्षकों द्वारा जुआ (Gambling) खेल रहे आरोपियों पर कार्रवाई की थी। जिसमें जुए की जब्त की गई राशि को आरक्षकों द्वारा गबन कर लिया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से सभी 6 आरोपी आरक्षकों को निलंबित किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं विभागीय कार्रवाई की बात भी कही है माना जा रहा है कि सभी भ्रष्टाचारी आरक्षकों पर जल्दी बर्खास्तगी की कार्रवाई भी हो सकती है।

भिंड में आधा दर्जन पुलिस आरक्षक निलंबित, यह है वजह !


About Author
Avatar

Harpreet Kaur